सलेमपुर, देवरिया। संत रविदास समाज कल्याण संस्थान सलेमपुर एवं आजाद नर्सिंग होम एंड आई केयर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल सोनबरसा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस जनहितकारी शिविर का संचालन स्कूल प्रबंधन के सौजन्य से किया गया।
जांच प्रक्रिया 28 जुलाई से प्रारंभ होकर क्रमवार तरीके से सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गई। इस दौरान उनके अभिभावकों को भी आंखों की देखभाल संबंधी आवश्यक जानकारी एवं परामर्श प्रदान किया गया।
नेत्र जांच शिविर में कुल 587 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक, शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी भी शामिल रहे।
आजाद नर्सिंग होम की टीम में डॉ. रवि यादव के नेतृत्व में पवन कुमार, सौरभ कुमार तथा व्यवस्थापक श्री झुल्लन पांडेय शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील पांडेय ने की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
शिविर के समापन पर संस्था के व्यवस्थापक डॉ. अवधेश कुमार गौतम ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संत रविदास समाज कल्याण संस्थान जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।
आयोजक श्री सुनील पांडेय ने आजाद नर्सिंग होम की टीम का विशेष आभार व्यक्त किया और इस सफल आयोजन को विद्यालय एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
अंत में श्री पवन कुमार ने विद्यालय परिवार एवं सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।
0 Comments