बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने को यूपी सरकार की बड़ी पहल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने निपुण भारत मिशन को और प्रभावी बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के हर जिले में अब संविदा पर जिला समन्वयक की नियुक्ति की जाएगी। इन समन्वयकों को ₹40,000 मासिक मानदेय मिलेगा और इनका मुख्य कार्य परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना, शिक्षण प्रक्रिया की निगरानी करना, शिक्षकों को सहयोग और प्रशिक्षण देना होगा।
नियुक्ति के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए और स्नातक डिग्री अनिवार्य है। शिक्षा क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर पारदर्शी मूल्यांकन किया जाएगा।
यह पहल यूपी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का ठोस प्रयास मानी जा रही है।
0 Comments