बलिया : कटहल नाला पुल विवाद : बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का परिवहन मंत्री को करारा जवाब


बलिया। कटहल नाला पुल के उद्घाटन को लेकर उठे विवाद पर अब सियासत तेज हो गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के आरोपों पर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने करारा पलटवार किया है।

बसपा विधायक ने कहा, "अगर मैं आरोप लगाने लगूं तो कहीं छुपने की जगह नहीं मिलेगी। नेशनल हाईवे भारत सरकार का है, वहां जाकर बात करनी चाहिए कि ऐसे कैसे उद्घाटन कर दिया गया।"

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि "उन्हें सोचना चाहिए कि उनकी क्यों नहीं सुनी जा रही है, और अपने प्रभाव को बनाए रखना चाहिए। अगर मैंने जाकर उद्घाटन कर दिया होता, तो बात समझ आती। क्या मेरे कहने से कोई उद्घाटन कर देगा?"

उमाशंकर सिंह ने आगे कहा कि "जो भी आरोप लगाना हो, लगाते रहें लेकिन जिले में काम होना चाहिए।"

बयान के अंत में उन्होंने इशारों ही इशारों में मंत्री दयाशंकर सिंह के कामकाज पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब वक्त है आत्ममंथन का, जनता सब देख रही है।

इस बयान के बाद जनपद की राजनीति और गरमा गई है।






Post a Comment

0 Comments