बलिया। वित्तीय वर्ष 2025- 26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्रॉप रेजिडयू योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यत्र की बुकिंग कृषकों द्वारा विभागीय पोर्टल एग्रीदर्शन 2.0 पर 27 जून से 12 जुलाई
तक की गयी है। जहां लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग हुई है उन समस्त कृषकों की बुकिंग निदेशायल स्तर से कन्फर्म की जा चुकी है। लक्ष्य से अधिक बुकिंग होने वाले यंत्रों में लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाना है। जनपद स्तर पर ई-लाटरी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलएससी) के समक्ष 08 अगस्त दिन-शुक्रवार को विकास भवन, सभागार में प्रातः 10.30 बजे से कराये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गयी है।
जनपद के समस्त सम्मानित कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि 08 अगस्त को विकास भवन, सभागार में आयोजित होने वाले ई-लाटरी कार्यक्रम में ससमय अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। जिससे ई-लाटरी की सम्पन्न प्रक्रिया करायी की जा सकें जो किसान भाई किसी कारणवश उक्त ई- लाटरी प्रक्रिया में उपस्थित नहीं हो पाते है, उन्हें उपस्थित किसान भाईयों एवं समिति द्वारा किये गए। ई-लाटरी चयन प्रक्रिया से सहमत माना जायेगा एवं उन्हें कोई आपत्ति नही है ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी।
0 Comments