बलिया। जनपद के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सूचित किया गया है कि उनके राशन कार्ड में दर्ज जिन यूनिट/सदस्यों का ई-केवाईसी अभी तक लंबित है, उनका ई-केवाईसी 31 अगस्त 2025 तक हर हाल में कराना अनिवार्य है।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री देवमणि मिश्र ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर ई-केवाईसी नहीं कराने पर संबंधित यूनिट/सदस्य को आगामी माह से राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। इसलिए सभी कार्डधारक समय से प्रक्रिया पूर्ण कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
0 Comments