बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा जनपद में कार्यरत कई उपनिरीक्षकों एवं महिला उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। यह आदेश संख्या एसटी-25/2025 दिनांक 20 अगस्त 2025 को जारी हुआ।
स्थानांतरण सूची के अनुसार –
- उ0नि0 श्री शिवचन्द यादव को आईजीआरएस सेल से चौकी प्रभारी शिवपुर दीयर थाना कोतवाली भेजा गया।
- उ0नि0 श्री मयंक कुमार को थाना चितबड़ागांव से चौकी प्रभारी जयप्रकाशनगर थाना बैरिया बनाया गया।
- उ0नि0 श्री सौरभ श्रीवास्तव को थाना नरही से चौकी प्रभारी करवा बांसडीह थाना बांसडीह स्थानांतरित किया गया।
- उ0नि0 श्री आशुतोष मद्धेशिया को थाना रेवती से चौकी प्रभारी लालगंज थाना दोकटी भेजा गया।
- उ0नि0 श्री रंजीत विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा से एसएसआई उमांव पाली नियुक्त किया गया।
- उ0नि0 श्री अश्वनी मिश्रा को चौकी प्रभारी लालगंज थाना दोकटी से चौकी प्रभारी कस्बा सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर स्थानांतरित किया गया।
- उ0नि0 श्री ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह भेजा गया।
- उ0नि0 श्री अतुल कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा नियुक्त किया गया।
- उ0नि0 श्री रामअचल यादव को चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना सुखपुरा से चौकी प्रभारी सदर हास्पिटल थाना कोतवाली भेजा गया।
- उ0नि0 श्री जाजर अब्बास को चौकी प्रभारी सदर हास्पिटल थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना सुखपुरा स्थानांतरित किया गया।
- म0उ0नि0 मोनिका को थाना सुखपुरा (म.स.प्र.) भेजा गया।
- म0उ0नि0 कीर्ति को थाना बैरिया से पिंक चौकी प्रभारी थाना बैरिया नियुक्त किया गया।
- उ0नि0 श्री ज्ञानप्रकाश तिवारी को चौकी प्रभारी कस्बा सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर से थाना नरही भेजा गया।
- उ0नि0 श्री माखन सिंह को पिंक चौकी प्रभारी थाना बैरिया से थाना रेवती भेजा गया।
- म0उ0नि0 मधुपनिका को प्रभारी पाक्सो सेल से प्रभारी म.स.प्र./पाक्सो सेल नियुक्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को आदेश से अवगत होकर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
0 Comments