बलिया : पुलिस अधीक्षक ने 15 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा जनपद में कार्यरत कई उपनिरीक्षकों एवं महिला उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। यह आदेश संख्या एसटी-25/2025 दिनांक 20 अगस्त 2025 को जारी हुआ।

स्थानांतरण सूची के अनुसार –

  • उ0नि0 श्री शिवचन्द यादव को आईजीआरएस सेल से चौकी प्रभारी शिवपुर दीयर थाना कोतवाली भेजा गया। 
  • उ0नि0 श्री मयंक कुमार को थाना चितबड़ागांव से चौकी प्रभारी जयप्रकाशनगर थाना बैरिया बनाया गया। 
  • उ0नि0 श्री सौरभ श्रीवास्तव को थाना नरही से चौकी प्रभारी करवा बांसडीह थाना बांसडीह स्थानांतरित किया गया। 
  • उ0नि0 श्री आशुतोष मद्धेशिया को थाना रेवती से चौकी प्रभारी लालगंज थाना दोकटी भेजा गया। 
  • उ0नि0 श्री रंजीत विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा से एसएसआई उमांव पाली नियुक्त किया गया। 
  • उ0नि0 श्री अश्वनी मिश्रा को चौकी प्रभारी लालगंज थाना दोकटी से चौकी प्रभारी कस्बा सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर स्थानांतरित किया गया। 
  • उ0नि0 श्री ओमवीर सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह भेजा गया। 
  • उ0नि0 श्री अतुल कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी हनुमानगंज थाना सुखपुरा नियुक्त किया गया। 
  • उ0नि0 श्री रामअचल यादव को चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना सुखपुरा से चौकी प्रभारी सदर हास्पिटल थाना कोतवाली भेजा गया। 
  • उ0नि0 श्री जाजर अब्बास को चौकी प्रभारी सदर हास्पिटल थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी बसन्तपुर थाना सुखपुरा स्थानांतरित किया गया। 
  • म0उ0नि0 मोनिका को थाना सुखपुरा (म.स.प्र.) भेजा गया।  
  • म0उ0नि0 कीर्ति को थाना बैरिया से पिंक चौकी प्रभारी थाना बैरिया नियुक्त किया गया।  
  • उ0नि0 श्री ज्ञानप्रकाश तिवारी को चौकी प्रभारी कस्बा सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर से थाना नरही भेजा गया। 
  • उ0नि0 श्री माखन सिंह को पिंक चौकी प्रभारी थाना बैरिया से थाना रेवती भेजा गया। 
  • म0उ0नि0 मधुपनिका को प्रभारी पाक्सो सेल से प्रभारी म.स.प्र./पाक्सो सेल नियुक्त किया गया। 

पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को आदेश से अवगत होकर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।





Post a Comment

0 Comments