बेरूआरबारी में आरबीआई व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ई-बैंकिंग जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


बलिया। भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में एवं जिला अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बलिया के सहयोग से 22 अगस्त को बेरूआरबारी विकास खंड के डवाकरा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम (ई-बात) का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में आरबीआई के सहायक प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने, सुरक्षित रूप से डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत बैंक को देने की अपील की। उन्होंने लोगों को पासवर्ड, पिन, ओटीपी, सीवीवी व यूपीआई पिन किसी से साझा न करने की सलाह दी।

आरबीआई के पुनीत कुमार मिश्र ने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग व यूपीआई जैसे माध्यमों पर विस्तार से जानकारी दी, जबकि गौरव मुराली सिंह ने क्यूआर कोड स्कैनिंग, ऑनलाइन लोन ऐप्स एवं फर्जी लॉटरी योजनाओं से सावधान रहने पर बल दिया।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एफएलसी अनिल शुक्ला ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत वित्तीय समावेशन की योजनाओं पर जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव, खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आयोजित क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आरबीआई अधिकारियों ने पुरस्कृत भी किया। 



Post a Comment

0 Comments