बलिया : नवचयनित मुख्य सेविकाओं की तैनाती हेतु 1 से 7 सितम्बर तक पोर्टल पर भरें जनपद वरीयताएं


बलिया। नवचयनित मुख्य सेविकाओं की जनपदों में तैनाती के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आनलाइन पोर्टल https://icdspreference.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। यह पोर्टल 01 से 07 सितम्बर तक रात 12 बजे तक संचालित रहेगा।

नवचयनित मुख्य सेविकाओं को पोर्टल पर मोबाइल नंबर से प्राप्त ओटीपी के जरिए लॉगिन कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विभाग द्वारा उपलब्ध रिक्तियों हेतु सभी जनपदों की वरीयताएं भरनी होंगी। वरीयताओं को अंतिम रूप से लॉक करने से पहले संशोधन का विकल्प उपलब्ध रहेगा, लेकिन लॉक होने के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा। सफलतापूर्वक वरीयता भरने पर अभ्यर्थी के मोबाइल पर पुष्टिकरण एसएमएस प्राप्त होगा तथा पोर्टल से प्रिंटआउट निकालने का विकल्प भी मिलेगा।

जनपद आवंटन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित मेरिट के अनुसार होगा। वरीयता भरने या पोर्टल से संबंधित तकनीकी समस्या आने पर नवचयनित मुख्य सेविकाएं जिला कार्यक्रम कार्यालय, बलिया (महबूब मंजिल, गड़वार रोड) से ईमेल dpoballia@gmail.com या मोबाइल नंबर 9415263657 तथा 9519657404 पर संपर्क कर सकती हैं।




Post a Comment

0 Comments