प्रतापगढ़ को मिली 570 करोड़ की विकास सौगात
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज प्रतापगढ़ में ₹570 करोड़ की लागत से बनने वाली 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये योजनाएँ जिले के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ की। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का सीधा लाभ आमजन को मिले और हर नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े।
सेक्टरवार परियोजनाएँ :-
सड़क एवं पुल निर्माण : ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य बाजारों और शहर से जोड़ने के लिए कई प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण और नए पुलों का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षा क्षेत्र : जिले में नए विद्यालय भवनों, इंटर कॉलेजों और पुस्तकालयों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही “एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज” योजना के तहत मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार होगा।
स्वास्थ्य सुविधाएँ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का आधुनिकीकरण, आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत नए लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण।
पेयजल एवं सीवर परियोजनाएँ : शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नलकूप, पाइपलाइन और सीवर लाइन की परियोजनाएँ शामिल।
कृषि एवं सिंचाई : किसानों को सौर ऊर्जा आधारित पंप सेट, सिंचाई योजनाओं और मंडियों के विकास की सौगात।
महिला सशक्तिकरण एवं युवा रोजगार : स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहयोग, कौशल विकास केंद्रों की स्थापना और स्वरोज़गार योजनाओं को बढ़ावा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट संदेश दिया कि प्रदेश की जनता को पारदर्शी शासन, बेहतर बुनियादी ढाँचा, महिला सुरक्षा और युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराना ही उनकी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रतापगढ़ “विकास का नया प्रतापगढ़” बनेगा।
0 Comments