इस अवसर पर नीरज शेखर ने कहा कि खेल जीवन को शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा। आने वाले दो से तीन दिनों में विभागीय पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें खिलाड़ी अपना पंजीकरण कर प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदर्शित फिल्म का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। इसके बाद हॉकी खिलाड़ियों से परिचय-संवाद किया गया और नवनिर्मित जिम हॉल का निरीक्षण कर मशीनों की गुणवत्ता परखा गया।
इस दौरान सभी खिलाड़ियों को फिटनेस और खेल भावना से जुड़े मूल्यों को आत्मसात करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments