बलिया में विकास कार्यों की रैंकिंग जारी : मनियर टॉप पर, बांसडीह फिसड्डी


जून 2025 तक की योजनाओं के क्रियान्वयन और गुणवत्ता के आधार पर हुई समीक्षा

बलिया। जनपद बलिया के 17 विकास खंडों में संचालित 33 प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता, गुणवत्ता और प्रभाव के आधार पर विकास खंडवार रैंकिंग जारी की गई है। यह रैंकिंग जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर जिला स्तरीय समीक्षा के तहत तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचे।

मनियर विकास खंड ने 88 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बांसडीह विकास खंड 55 अंकों के साथ सबसे अंतिम (17वें) स्थान पर रहा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन में पिछड़े विकास खंडों में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

विकास खंडवार रैंकिंग (जून 2025 तक के प्रदर्शन के आधार पर)

रैंक विकास खंड अंक
1 मनियर 88
2 नवानगर 75
3 पनदह 74
4 सीयर 73
5 दुबहर 71
6 सोहांव 70
7 नगरा 69
8 बैरिया 68
8 रेवती 68
10 बेलहरी 67
10 रसड़ा 67
12 मुरलीछपरा 66
13 हनुमानगंज 65
14 गड़वार 64
15 बेरुवारवारी 60
16 चिलकहर 56
17 बांसडीह 55

समीक्षा का उद्देश्य

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि : 

  • ✅ योजनाओं की पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना,
  • ✅ क्रियान्वयन की गति में सुधार लाना,
  • ✅ तथा जनता को समयबद्ध व प्रभावी लाभ उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रशासन का मानना है कि इस रैंकिंग प्रणाली से जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खंडों को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं पिछड़े खंडों में विकास कार्यों को तेज करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। आगामी महीनों में इन आंकड़ों के आधार पर व्यापक सुधार की उम्मीद की जा रही है।




Post a Comment

0 Comments