दुबहर। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पूर्वी तहसील इकाई का गठन रविवार को एस.जी. पब्लिक स्कूल सभागार में केंद्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र तिवारी 'सिंधु' की देखरेख में कुशलता से संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठनात्मक एकता और पत्रकार हितों को प्राथमिकता देते हुए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नवगठित इकाई में सुनील कुमार द्विवेदी को अध्यक्ष, संजय सिंह एवं रविश सिंह को उपाध्यक्ष, नितेश पाठक को महामंत्री और अजय पांडेय को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिससे संगठन के प्रति पत्रकारों की एकजुटता और विश्वास का परिचय मिला।
अपने संबोधन में नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील द्विवेदी ने कहा, “जिस भरोसे के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है, मैं उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा। पत्रकार हितों की रक्षा और संगठन के सशक्तिकरण में सबके विचारों का सम्मान करते हुए अग्रणी भूमिका निभाऊंगा।”
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र तिवारी 'सिंधु' ने कहा कि कोई भी संगठन अपनी जड़ों—अर्थात इकाइयों—की मजबूती पर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा, “पूर्वी तहसील इकाई के पत्रकारों का समर्पण और उत्साह यह विश्वास दिलाता है कि यह इकाई पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और संगठन के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के.के. पाठक, रणजीत सिंह, राजीव शंकर चतुर्वेदी, नागेंद्र तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, बब्बन विद्यार्थी, संतोष तिवारी, आतिश उपाध्याय, त्रयंबक पांडेय 'गांधी', संदीप गुप्ता, चिरंतन गुप्ता, आशीष दुबे, पवन गुप्ता समेत अनेक पत्रकारगण उपस्थित रहे।
सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही।
0 Comments