बलिया : जिलाधिकारी ने आपदा नियंत्रण व्यवस्थाओं का लिया जायजा


*कंट्रोल रूम को सतर्क और अपडेट रखने के निर्देश*

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार को जिले के आपदा प्रबंधन विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय कंट्रोल रूम का विस्तृत जायजा लिया और वहां की मौजूदा व्यवस्थाओं को परखा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर की जांच की और कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में दो अलग-अलग रजिस्टर बनाए जाएं—एक में हर दो घंटे की सूचनाएं दर्ज की जाएं, जबकि दूसरे में हर छह घंटे की रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में त्वरित सूचना और समन्वय अत्यंत आवश्यक होता है, ऐसे में कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं सुनिश्चित और सक्रिय रहनी चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के समय पीयूष कुमार सहित आपदा प्रबंधन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यदि आप चाहें तो इसमें डीएम का कोई संक्षिप्त बयान या आगामी योजनाएं भी जोड़ सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments