वाराणसी, 20 जुलाई, 2025: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के कानपुर सेंट्रल-लखनऊ खण्ड के जैतीपुर स्टेशन पर गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा।
नियंत्रण-
दरभंगा से 22 जुलाई, 2025 को चलने वाली 04071 दरभंगा-दिल्ली विशेष गाड़ी, मार्ग में 100 मिनट एवं 25, 29 जुलाई तथा 01 अगस्त, 2025 को 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
वीरंगना लक्ष्मीबाई झांसी से 23 जुलाई, 2025 को चलने वाली 11109 वीरंगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी -लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 30 मिनट एवं 29 जुलाई से 02 अगस्त, 2025 तक उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
बरौनी से 25 एवं 26 जुलाई, 2025 को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, पूर्व मध्य रेलवे पर 25 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 25 मिनट तथा 28 जुलाई से 01 अगस्त, 2025 तक पूर्व मध्य रेलवे पर 20 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
गोरखपुर से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
जोगबनी से 26 जुलाई, 2025 को चलने वाली 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, मार्ग में 180 मिनट नियंत्रित कर नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
गोरखपुर से 27, 31 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनन्तपुरम उत्तर एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे पर 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
तिरूवनन्तपुरम उत्तर से 27, 29 एवं 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर -गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
साबरमती से 28 जुलाई को चलने वाली 19401 साबरमती-लखनऊ एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 60 मिनट एवं पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
आगरा फोर्ट से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
नई दिल्ली से 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
ओखा से 27 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, उत्तर मध्य रेलवे पर 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
गोरखपुर से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
बरौनी से 28 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
यशवंतपुर से 28 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2025 को चलने वाली 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, दक्षिण मध्य रेलवे पर 40 मिनट, मध्य रेलवे पर 60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे पर 60 मिनट तथा उत्तर मध्य रेलवे पर 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
जयपुर से 29 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19715 जयपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस, उत्तर पश्चिम रेलवे पर 30 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 40 मिनट, पूर्वोत्तर रेलवे पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
पुणे से 29 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
गोरखपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
साबरमती से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस, उत्तर रेलवे पर 60 मिनट, उत्तर पश्चिम पर 60 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
यशवंतपुर से 30 जुलाई, 2025 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
मुजफ्फरपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस, मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
यशवंतपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, मार्ग में 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
पुनर्निर्धारण-
थावे से 26 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2025 को चलने वाली 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस, थावे से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
छपरा से 28 एवं 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, छपरा से 50 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
गोरखपुर से 31 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, गोरखपुर से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी,
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।
0 Comments