बलिया : साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस से यात्री के पास से बरामद हुए ₹1.80 करोड़ नकद


बिना वैध दस्तावेजों के इतनी बड़ी रकम मिलने से खलबली, आयकर विभाग को दी गई सूचना

बलिया, 22 जुलाई। बलिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक युवक के पास से ₹1 करोड़ 80 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। उक्त युवक इस नकदी के बारे में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, जीआरपी बलिया द्वारा चलाए जा रहे नियमित चेकिंग अभियान के दौरान जब साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस (19165) बलिया स्टेशन पर पहुंची, तब एक संदिग्ध यात्री की तलाशी ली गई। यात्री के पास मौजूद दो ट्रॉली बैग की जांच में भारी मात्रा में नकदी मिली, जिसे गिनने पर ₹1.80 करोड़ की रकम सामने आई।

यात्री की पहचान ओम प्रकाश चौधरी (25 वर्ष), निवासी मुसेहरी मरहिया, जिला सारण, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यह रकम झांसी से लेकर छपरा जा रहा था। हालांकि, वह इस नकदी का कोई वैध स्रोत नहीं बता पाया।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद मामले की सूचना तत्काल आयकर विभाग को दे दी गई है। आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई आयकर और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।

यह मामला चुनावी मौसम से ठीक पहले सामने आया है, जिससे अटकलें भी तेज हो गई हैं कि इतनी भारी नकदी किस उद्देश्य से और किनके इशारे पर लाई जा रही थी।




Post a Comment

0 Comments