बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर ने की।
इस अवसर पर साइबर थाना बलिया की टीम एवं जनपद के सभी थानों के साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को NCRP पोर्टल से प्राप्त साइबर अपराध संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के तरीकों से अवगत कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने डिजिटल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, एटीएम फ्रॉड जैसे अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनसे बचाव के उपायों पर बल दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि थानों पर आने वाले साइबर फ्रॉड पीड़ितों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपनी गोपनीय जानकारियां जैसे ओटीपी, पासवर्ड आदि किसी के साथ साझा न करें और किसी भी लालच या धमकी में न आएं। यदि कोई पुलिस अधिकारी बनकर डराए या फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें। सोशल मीडिया पर भी अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर साइबर सेल बलिया के प्रभारी, साइबर क्राइम थाना बलिया के अधिकारीगण समेत अनेक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
0 Comments