बलिया : ग्राम पंचायत अखार में 'सेवा समिति' का गठन, जरूरतमंदों की मदद के लिए ग्रामीणों ने बढ़ाया हाथ


दुबहर। ग्राम पंचायत अखार में निस्वार्थ सेवा और सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए रविवार को पंचायत भवन पर "सेवा समिति अखार" का विधिवत गठन सर्वसम्मति से किया गया। समिति का उद्देश्य गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है।

समिति में अमरनाथ सिंह को अध्यक्ष, लालजी सिंह को उपाध्यक्ष, पंचदेव दुबे को सचिव तथा जय प्रकाश सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही शैलेश सिंह और पिंटू पासवान को सक्रिय सदस्य के रूप में नामित किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समिति का निकट भविष्य में और विस्तार किया जाएगा।

नव-निर्वाचित अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि यह समिति गांव में जनसहयोग से सेवा कार्यों में तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा, “सेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं, सच्ची लगन और निष्ठा ही सबसे बड़ा आधार है।”

सेवा समिति की नींव रखने वाले रणजीत सिंह को समिति का संरक्षक बनाया गया। उन्होंने कहा कि, “हमारा कर्तव्य है कि गांव में कोई भूखा या संकटग्रस्त न रहे। जरूरत पड़ी तो हम सब आपसी सहयोग से मदद की व्यवस्था करेंगे।” उन्होंने समाज को जागरूक रहने और दूसरों के दर्द को महसूस करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर लिल्टू सिंह, विनीत सिंह, टोनी सिंह, गोलू सिंह, मोहन खरवार, गुड्डू गुप्ता, संतोष गुप्ता, छट्ठू राजभर समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

सेवा समिति अखार के गठन ने सामाजिक सहयोग और मानवता की मिसाल कायम की है, जो आने वाले समय में गांव के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित हो सकती है।



Post a Comment

0 Comments