बलिया : जिलाधिकारी ने दिव्यांग युवक को सौंपी ट्राई-साइकिल, नौकरी का भी दिया आश्वासन



बलिया। जनसमस्याओं के समाधान हेतु आयोजित जनसुनवाई में गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एक दिव्यांग युवक की मदद कर मानवीय सरोकार का उदाहरण प्रस्तुत किया। बहेरी उर्फ प्रेमचक निवासी श्री मु. वैश, पुत्र श्री वसीउल्लाह खान को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से ट्राई-साइकिल प्रदान की गई।

जनसुनवाई के दौरान श्री वैश ने बताया कि वह इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान रखते हैं, लेकिन रोजगार के अभाव में परेशान हैं। जिलाधिकारी महोदय ने उन्हें जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजन कुमार समेत अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments