बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयुष चिकित्साधिकारी, आयुष चिकित्साधिकारी (महिला) आरबीएसके तथा योग विशेषज्ञ पदों पर चयन हेतु प्रस्तावित साक्षात्कार की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
पूर्व में यह साक्षात्कार दिनांक 25 जुलाई 2025 को निर्धारित था, किंतु राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण को लेकर 25 जुलाई को आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिभाग करना है, जिसके चलते यह साक्षात्कार अब 29 जुलाई 2025 को प्रातः 08:30 बजे से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया को निर्देशित किया है कि सभी अभ्यर्थियों को इस संशोधित तिथि की व्यक्तिगत रूप से सूचना देना सुनिश्चित करें, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
0 Comments