वाराणसी 24 मई, 2025; मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एन.ई.रेलवे मेंस कांग्रेस यूनियन के साथ प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र (पी.एन.एम.) की बैठक आज 24 जुलाई, 2025 गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष, वाराणसी में आयोजित हुई। बैठक में अपर मंडल प्रबंधक (आपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (प्रथम) श्री विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक श्री नितेश अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) श्री अभिनव कुमार सिंह, मंडल वित्त प्रबंधक श्री एन.एन. पाण्डेय, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री वीरेंद्र यादव, विभिन्न शाखाधिकारी, एन.ई.रेलवे मेंस कांग्रेस के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश पाण्डेय, मंडल मंत्री श्री राकेश पाल, मंडल अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सहित वाराणसी मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रेल संचलन में कर्मचारी यूनियन की महत्वूपर्ण भूमिका है तथा उनके माध्यम से प्राप्त अनेक महत्वपूर्ण सुझावों के क्रियान्वयन से कार्यकुशलता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वाराणसी मंडल ने अनेक उपलब्धियाँ प्राप्त की। रेलपथ के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तेजी से सम्पादित किया जा रहा है। यात्री यातायात एवं यात्री आय के साथ ही माल परिवहन एवं उससे होने वाली आय में निरन्तर वृद्धि हो रही है। आधारभूत संरचनाओं के विकास के क्रम में अनेक कार्य जैसे-दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के अंतर्गत नान इण्टरलॉकिंग कार्य, अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विकास कार्यों में जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य ककराया जा रहा है क्वालिटी और क्वानटीटी से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। पब्लिक ग्रीवांस के क्षेत्र में रेल मदद पोर्टल के माध्यम से प्राप्त परिवादों के निस्तारण में हम अग्रणी है, जिसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मंडल के सभी अधिकारियों से रेल की आय में वृद्धि के नये क्षेत्र खोजने एवं विवेकपूर्ण ढंग से मितव्ययिता पूर्वक व्यय करने पर बल दिया।
कर्मचारी हित के कार्यों की चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले रेलकर्मियों को उसी दिन समापक भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है। रेलकर्मियों के बच्चों को छात्रवृत्ति, अनुकम्पा के आधार पर शीघ्रता से नियुक्ति, समय से पदोन्नति परीक्षाओं का आयोजन एवं एम.ए.सी.पी. प्रदान करने का कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इसके पूर्व, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) श्री अभिनव कुमार सिंह ने स्वागत सम्बोधन में बताया कि रेल प्रशासन कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए पूर्णतः सजग है तथा किसी भी कर्मचारी परिवाद का निस्तारण यथाशीघ्र किये जाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने पी.एन.एम. सहित सभी बैठकों को समय से आयोजित किये जाने का आश्वासन दिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये एन.ई.रेलवे मेंस कांग्रेस के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश पाण्डेय ने कर्मचारियों के हित से सम्बन्धित अनेक मुद्दों की तरफ रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुये अपेक्षा की कि उनका निस्तारण यथाशीघ्र किया जायेगा। एन.ई.रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल मंत्री ने रेलवे की प्रगति में रेलकर्मियों के पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराते हुये रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबन्धक सहित अनेक स्तरों पर जारी निर्देशों के अनुपालन में अधिक और शीघ्रता लाने पर बल दिया। उन्होंने मंडल में कार्यरत महिला रनिंग कर्मचारियों का पद परिवर्तन पुनः खोलने, महिला ट्रैक मेंटेनरों की सुविधा हेतु समुचित प्रबंध करने, ट्रैक मैनों की सुरक्षा हेतु रक्षक डिवाइस के प्रावधान करने, छोटे स्टेशनों के कर्मचारियों को रेलवे आवास सुविधा उपलब्ध कराने, सामुदायिक केन्द्रों (इन्द्रप्रस्थ एवं प्रेक्षागृह) को मेन्टेन कराने, मंडल कार्यालय में कर्मचारियों हेतु शेडयुक्त वहन स्टैंड बनाने, बनारस स्टेशन पर नया हालीडे होम बनाने, पुराने बीओएस को पुनरीक्षित कराने, आर्टीजन कर्मचारियों से 08 घंटे के रोस्टर लागू करने, मंडल चिकित्सालय में बेड साइड एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराने और कर्मचारियों के हितों विशेष जोर देते हुये कहा कि कर्मचारियों की संतुष्टि रेल को विकास के पथ पर ले जाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है तथा इस दिशा में रेल प्रशासन के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने दी।
0 Comments