सिकंदरपुर (बलिया)। खेजुरी मंडल के डीएन पब्लिक स्कूल में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह 'बंटू' ने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 6 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था। वे एक प्रखर राष्ट्रवादी, शिक्षाविद, बैरिस्टर और उद्योग मंत्री के रूप में देश की सेवा करने वाले महान व्यक्तित्व थे। वर्ष 1934 में मात्र 33 वर्ष की आयु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे युवा कुलपति बने। उनके कार्यकाल में रवींद्रनाथ टैगोर ने पहली बार दीक्षांत समारोह को बंगाली में संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि 1946 में डॉ. मुखर्जी ने बंगाल के विभाजन की मांग की और कश्मीर को मिले विशेष दर्जे का विरोध करते हुए 1953 में बिना अनुमति कश्मीर में प्रवेश किया, जहां गिरफ्तारी के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में उनका निधन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चंदन राय ने की तथा संचालन अनुपम तिवारी ने किया।
गोष्ठी में दीपक सिंह, मनोज सिंह, विजय राजभर, दीवान सिंह, गणेश गुप्ता, संजय राय, कामता यादव, रामसेवक वर्मा, मिथिलेश सिंह, रामदरस पांडेय, जनार्दन चौहान, दिलीप सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments