वाराणसी, 07 जुलाई 2025। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों के आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में संशोधन किया है। अब सभी गाड़ियों का आरक्षण चार्ट प्रस्थान समय से 08 घंटे पूर्व तैयार किया जाएगा।
इस बदलाव के मद्देनजर आपातकालीन कोटे से टिकट आवंटन के लिए आवेदन स्वीकार करने की समय सीमा में भी बदलाव किया गया है :-
1. रात्रि 20:01 बजे से रात्रि 00:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली गाड़ियों के लिए आवेदन यात्रा तिथि के दिन सुबह 09:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
2. मध्य रात्रि 00:01 बजे से सुबह 10:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली गाड़ियों के लिए आवेदन यात्रा तिथि से एक दिन पहले दोपहर 12:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
3. सुबह 10:01 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक प्रस्थान करने वाली गाड़ियों के लिए आवेदन यात्रा तिथि से एक दिन पहले दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
यह संशोधित व्यवस्था 08 जुलाई 2025 से प्रस्थान करने वाली गाड़ियों पर लागू होगी।
इस संबंध में जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
0 Comments