बलिया : जनसुनवाई में राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सुनीं समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश


जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता, आपका विश्वास ही हमारी प्रेरणा है : दयाशंकर सिंह

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व सदर विधायक श्री दयाशंकर सिंह ने आज शनिवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय नागरिकों से मुलाकात की। जनसमस्याएं सुनने के दौरान उन्होंने हर व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। आप सभी का सहयोग एवं विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है।


जनता से मिलते समय उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों का त्वरित संज्ञान लिया और समाधान सुनिश्चित कराने की बात कही। मौके पर मौजूद अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे और राज्यमंत्री द्वारा की गई संवेदनशील सुनवाई से आमजन में संतोष का भाव देखने को मिला।



Post a Comment

0 Comments