कारगिल विजय दिवस पर बलिया ने किया शहीदों को नमन


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिजनों को दी इलेक्ट्रिक स्कूटी, किशुनीपुर में शहीद द्वार का उद्घाटन

बलिया। देश के लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस पर बलिया में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। टाउन हाल स्थित बापू भवन में आयोजित संगोष्ठी व शहीद सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुर्गम कारगिल क्षेत्र में विजय प्राप्त की थी। इस युद्ध में देश ने 527 वीर सपूतों को खोया, जिनमें बलिया के भी कई शहीद शामिल रहे।


मंत्री ने कहा कि आज जब देश का सैनिक शहीद होता है, तो बदले में दुश्मनों के दस सैनिक मारे जाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना के बढ़े मनोबल की प्रशंसा की। मंच से उन्होंने पहलगाम हमले के जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य ताकत का प्रतीक बन चुका है।


परिवहन मंत्री ने शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम, मोमेंटो तथा इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में भगवती चौबे (बहादुरपुर), विजय शंकर पांडेय (हांसनगर), राजेश यादव व बब्बन यादव (दुबहड़), विजय बहादुर सिंह (चंद्रपुरा), काशीनाथ सिंह (परसिया), रामलाल राम (शिवपुर नई बस्ती), नंदजी सिंह (अगरसंडा), कमलाकांत यादव (सोमाली), व शहीद राजाराम यादव (उद्धव दवनी) के परिजन शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया।


विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय गोंड, अमिताभ उपाध्याय, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, संतोष सिंह व जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा उपस्थित रहे।


किशुनीपुर में शहीद अमित तिवारी की स्मृति में भव्य द्वार का लोकार्पण

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर परिवहन मंत्री ने किशुनीपुर गांव में शहीद अमित तिवारी की स्मृति में बने स्मारक द्वार का उद्घाटन किया। 26 जुलाई 2010 को ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अमित तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंत्री ने कहा कि बलिया की धरती बलिदान की प्रतीक रही है और हर बलिया वासी को अपने शहीदों पर गर्व है।



कार्यक्रम में डॉ. जनार्दन राय, रिंकू दुबे, पुना सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments