बलिया : डीएम-एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, CCTV और जनरेटर व्यवस्था की ली पूरी जानकारी


बलिया। जनपद में 27 जुलाई को आयोजित आरओ/एआरओ परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज/स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया, सेंट जेवियर स्कूल धरहरा एवं इंटर कॉलेज सुखपुरा का दौरा कर परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता, परीक्षा कक्षों में बैठने की व्यवस्था, शौचालयों की सफाई, विद्युत सप्लाई, पंखे, प्रकाश व जनरेटर की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

  • सभी कक्षाओं के CCTV कैमरे कार्यशील रहें, इसकी जांच कर ली जाए।
  • कंट्रोल रूम से सभी कक्षों की लाइव निगरानी सुनिश्चित हो।
  • सीटिंग प्लान आज ही तैयार कर लिया जाए।
  • बिजली बाधित होने की स्थिति में जनरेटर तत्काल चालू हो, इसकी परीक्षण पूर्व जांच हो।
  • हर कक्षा में पर्याप्त रोशनी व पंखे की व्यवस्था रहे।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पूरी पारदर्शिता के साथ इसकी निगरानी की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments