बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ एवं न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन हेतु जिला पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकांत और प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार दूबे के नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
दिनांक 18.07.2025 को उपनिरीक्षक रंजीत विश्वकर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक श्री दूबे, मय पुलिस बल के साथ थाना सुखपुरा के मु0अ0सं0 70/2023 धारा 419, 406, 420, 467, 468, 471, 506 IPC में वांछित आरोपियों पंकज सिंह पुत्र गणेश सिंह एवं इन्द्रावती देवी पत्नी गणेश सिंह, निवासी तिलकभाटी, थाना पकड़ी, जनपद बलिया के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी कुर्की आदेश (दिनांक 10.07.2025) का सख्ती से अनुपालन किया गया।
पुलिस टीम ने थाना पकड़ी में दबिश देते हुए संबंधित आरोपियों के संभावित ठिकानों की गहन तलाश की, किन्तु वे फरार पाए गए। इसके बाद लाउडहेलर के माध्यम से मुनादी कराते हुए, कुर्की नोटिस की प्रति उनके मकान के सामने सार्वजनिक स्थान पर चस्पा की गई।
बलिया पुलिस का यह अभियान अपराधियों को कड़ा संदेश देता है कि कानून से बच पाना संभव नहीं।
0 Comments