बलिया : जन विकास की समीक्षा में उठे जमीनी सवाल — सांसद रमाशंकर राजभर ने दिए सख्त निर्देश


🔹 'दिशा' समिति की बैठक में विकास योजनाओं का लेखा-जोखा, गड़बड़ियों पर जताई नाराज़गी

🔹 बलिया में ‘दिशा’ बैठक: सड़क, स्वास्थ्य, हैंडपंप से लेकर महिला समूहों तक हुई गहन समीक्षा

🔹 गांव-गांव की समस्याएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट तक, सांसद की अध्यक्षता में चली सख्त समीक्षा बैठक

🔹 विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं — दिशा समिति बैठक में हुआ बड़ा मंथन


बलिया। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सलेमपुर के सांसद मा0 रमाशंकर राजभर ने की, जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में विभागवार कुल 97 एजेंडों की समीक्षा की गई, जिसमें विभिन्न योजनाओं की प्रगति और समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई।

मनरेगा में गड़बड़ी की जांच के निर्देश

विकासखंड नवानगर के ग्राम भाटी में मनरेगा कार्यों में भारी लापरवाही की शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई, जिसमें भुगतान हो चुका है। इस पर सांसद ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।

महिला स्वयं सहायता समूहों पर विशेष चर्चा

समीक्षा में पाया गया कि 2666 समूह गठन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक केवल 667 समूह ही बने हैं। साथ ही 1200 समूहों को रिवाल्विंग फंड देने के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 333 समूहों को ही सहायता दी गई है। सीसीएल में भी बड़ी खामी पाई गई। सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी सहायता समूहों की परियोजनाओं और स्थिति की विस्तृत सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए।

ग्रामीण क्षेत्रों में निजी बैंकों की मनमानी पर चिंता

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कुछ प्राइवेट कंपनियां ग्रामीण महिलाओं को ऋण देने के नाम पर समूह बना रही हैं। जिलाधिकारी ने बंधन बैंक सहित सभी संबंधित बैंकों की बैठक बुलाकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

सड़क, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति कार्यों में तेजी के निर्देश

  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टूटवारी व डुहा बिहरा मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिए गए।
  • सीएचसी रिगवन, चिलकहर, टिकादेवरी, फेफना एवं इंद्रपुर में डॉक्टरों की तैनाती नहीं होने पर सीएमओ को तत्काल तैनाती के निर्देश मिले।
  • जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी भी तय की गई।

गौशालाओं, पंचायत भवनों और स्कूलों में सीसीटीवी की निगरानी व्यवस्था

जिले में स्थित 40 गौशालाओं और सभी ग्राम पंचायत भवनों में सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। साथ ही पंचायत सहायकों की उपस्थिति की निगरानी भी अब तकनीक से होगी।

बायोमेट्रिक उपस्थिति और स्वास्थ्य केंद्रों पर सुधार

जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि सभी थानों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की जाए। इस पर प्रशासन ने सहमति जताई।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशु टीकाकरण अभियान

जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सकों को बाढ़ प्रभावित गांवों में टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश दिए। 15 दिन में कार्ययोजना बनाकर टीमों को भेजने की बात कही गई।

हैंडपंप और सड़क मरम्मत को लेकर ठोस कार्ययोजना

सभी ग्राम पंचायतों व स्कूलों में खराब हैंडपंपों की सूची बनाकर ग्राम प्रधानों से मरम्मत कराने को कहा गया। साथ ही पीडब्ल्यूडी को जिले की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए सख्त निर्देश दिए गए। बसरीपुर में सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत भी प्राथमिकता में शामिल रही।

उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी

बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, विधायक बैरिया जय प्रकाश अंचल, विधायक बेल्थरारोड हंसू राम, विधायक फेफना संग्राम सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments