बलिया : प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर कथा कहन प्रतियोगिता, रिया वर्मा को मिला प्रथम स्थान


बलिया। संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित कथा कहन प्रतियोगिता का आयोजन 30 जुलाई को कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में किया गया। प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और बिना देखे प्रेमचंद की कहानियों का मौखिक पाठ किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बलिया की कक्षा 12 की छात्रा रिया वर्मा ने प्राप्त किया। शेष सभी स्थानों पर सनबीम स्कूल अगरसंडा के छात्रों का दबदबा रहा — अर्पिता यादव (कक्षा 9) को दूसरा, अनुष्का तिवारी (कक्षा 11) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। तन्वी सिंह और इफरा वाहिद (दोनों कक्षा 9) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


विजेताओं को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

निर्णायक मंडल में श्री मुरलीमनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. जैनेंद्र पांडेय, सतीश चंद्र कॉलेज के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शुभनीत कौशिक और वरिष्ठ साहित्यकार श्री रामजी तिवारी शामिल रहे। निर्णायकों ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न सिर्फ साहित्यिक चेतना जगाती हैं, बल्कि बच्चों की अभिव्यक्ति और कल्पना शक्ति को भी निखारती हैं।


इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र भारती, विनोद कुमार विमल, वंदना गुप्ता, डॉ. कादम्बिनी सिंह, समीर पांडेय, उपेंद्र सिंह, डॉ. अखिलेश सिन्हा सहित कई साहित्यप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता ने किया।




Post a Comment

0 Comments