बलिया : हर पात्र को मिलेगा योजनाओं का लाभ : डॉ. अमरेन्द्र कुमार


बलिया। जनपद बलिया में हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार ने एक विशेष भेंटवार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जिले में संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन में महिला कल्याण व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली तरीके से लागू किया जा रहा है।

डॉ. अमरेन्द्र कुमार ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना को सरकार की सबसे महत्वपूर्ण व प्रभावशाली योजना बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से बालिकाओं के संरक्षण, शिक्षा और सशक्तिकरण को नई दिशा मिल रही है। साथ ही उन्होंने विधवा पेंशन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार द्वारा विधवा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए हर माह पेंशन दी जाती है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता की राह मिलती है।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में पति-पत्नी के बीच उत्पन्न होने वाले पारिवारिक विवादों को आपसी समझौते और काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाया जाता है। उन्होंने कहा कि विवाद करना तो आसान है लेकिन उसके बाद जीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। पति-पत्नी का रिश्ता बेहद मधुर और विश्वास पर आधारित होता है, जिसे टूटने से बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

डॉ. कुमार ने अंत में कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने के लिए विभाग पूरी तरह तत्पर है और कोई भी जरूरतमंद जिला प्रोबेशन कार्यालय से निःसंकोच संपर्क कर सकता है।



Post a Comment

0 Comments