बलिया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को उसका 29वां कुलपति मिल गया है। यह गौरव प्राप्त हुआ है आईआईटी कानपुर के प्रख्यात प्रोफेसर अजीत चतुर्वेदी को। वे आईआईटी रुड़की और आईआईटी मंडी के पूर्व निदेशक, साथ ही आईआईटी कानपुर में डीन (आर एंड डी) तथा उप निदेशक जैसे शीर्ष शैक्षिक और प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं।
प्रो. चतुर्वेदी ने बी.टेक., एम.टेक और पीएचडी सभी डिग्रियाँ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आईआईटी कानपुर से ही प्राप्त की हैं और उन्हें शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
बलिया जनपद के बेलहरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत जवही निवासी प्रो. चतुर्वेदी, हिंदी साहित्य के पथ-प्रदर्शक रहे आचार्य पंडित परशुराम चतुर्वेदी के सुपौत्र हैं। उनकी नियुक्ति न केवल बलिया बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व का विषय है। शिक्षा जगत में उनके अनुभव और नेतृत्व से BHU को नई ऊँचाइयाँ मिलने की उम्मीद है।
0 Comments