लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादले में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज, बहराइच और गोंडा समेत 10 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) बदले गए हैं। इसके साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि उनकी जगह गृह विभाग के सचिव राजेश कुमार को अयोध्या का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।
गोंडा की डीएम नेहा शर्मा को प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है, जबकि बहराइच की डीएम मोनिका रानी को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा एवं अपर महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पद पर भेजा गया है।
गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा बनाया गया है। उनकी जगह गाजियाबाद के डीएम दीपक मीणा को गोरखपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार मंडर को गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज, और कासगंज की डीएम मेधा रूपम को गौतमबुद्धनगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
प्रणय सिंह को डीएम कासगंज, कपिल सिंह को डीएम कानपुर देहात, अक्षय त्रिपाठी को डीएम बहराइच, अमनदीप डुली को डीएम ललितपुर, पवन कुमार गंगवार को डीएम मिर्जापुर तथा प्रियंका निरंजन को डीएम गोंडा बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त कई वरिष्ठ अधिकारियों को सचिव स्तर की नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। मसलन, डॉ. सारिका मोहन को सचिव वित्त, प्रमोद कुमार उपाध्याय को सचिव समाज कल्याण, अमृत त्रिपाठी को सचिव उच्च शिक्षा, मिनिष्ती एस को गन्ना आयुक्त और बिमल कुमार दुबे को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सरकार के इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल को आगामी प्रशासनिक सुधारों और विकास कार्यों की गति को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
0 Comments