बलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला 30 जुलाई को

 


बलिया। जिला सेवायोजन कार्यालय के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला 30 जुलाई को आयोजित किया गया है। जिसमें महादेव हनुमत विजय प्रा0 लि0 वाराणसी द्वारा टाटा मोटर्स अहमदाबाद, इंटर एवं आईटीआई पास उम्र 18 से 23 वर्ष वेतन-18 हजार पद ट्रेनर एवं फ्लिपकार्ट सोनीपत योग्यता-हाई स्कूल पास आयु सीमा 18 से 35 वर्ष वेतन-15 हजार से 19 हजार पद सकेंनर इत्यादि पदों पर कैम्पस चयन के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से उनकी योग्यता के अनुरूप चयन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। मेले में प्रतिभाग़ करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यार्थियों का कैंपस चयन रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से होगा।



Post a Comment

0 Comments