बलिया : प्रतिभा संसाधन की मोहताज नहीं होती, प्रतिभा अभाव में भी प्रभाव छोड़ देती है : आनन्द दुबे


बलिया। प्रतिभा संसाधन की मोहताज नहीं होती, प्रतिभा अभाव में भी प्रभाव छोड़ देती है उक्त बातें जनपद के वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री आनन्द दुबे ने रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता को सम्मानित करते हुए कहा। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा ट्विंकल गुप्ता को नेशनल स्कालरशिप अवार्ड मिलने पर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री आनन्द दुबे ने अपने कार्यालय में बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्विंकल ने अपने मेहनत, लगन और कुशल गुरु के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर ये मुकाम हासिल किया है। ट्विंकल ने रंगकर्म के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है वह बलिया के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ट्विंकल के साथ उनके गुरु आशीष त्रिवेदी को भी रंगकर्म के प्रति समर्पण भाव से काम करने के लिए सराहना की। 

ट्विंकल गुप्ता को इस साल नेशनल स्कालरशिप अवार्ड रंगकर्म के क्षेत्र में मिला है। पूरे देश में 35 युवा रंगकर्मियों को यह अवार्ड मिला है जिसमें बलिया से  रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता भी शामिल हैं। 

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से प्रशिक्षित रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता। संकल्प, साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया से जुड़कर पिछले 10 वर्षों से रंगकर्म कर रही हैं।



Post a Comment

0 Comments