बलिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की कड़ी में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मंगलवार को योग पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता में बने चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन चंद्रशेखर उद्यान में बुधवार को किया गया। साथ ही योगाभ्यास सत्र का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन औरआत्मिक शांति भी प्रदान करता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे योग को अपने जीवन का नियमित अभ्यास बनाएं। बीएफए प्रथम वर्ष के छात्र अश्वनी कुमार खरवार द्वारा बनाये चित्रों की प्रदर्शनी, को विशेष सराहना प्राप्त हुई जो योग और आध्यात्मिकता पर आधारित थी। इस प्रस्तुति में आदित्य का विशेष सहयोग रहा। इस प्रदर्शनी ने उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रभावित किया।
चित्रकला प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं जनसामान्य में योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित करना था। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. सरिता पांडेय द्वारा किया गया। आयोजन टीम में डॉ. दिलीप कुमार मद्धेशिया, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. पंकज गौतम, श्री इफ्तेखार खान एवं योग प्रशिक्षक श्री राजकुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार चौबे, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सेल के समन्वयक डॉ. विनीत सिंह, डॉ. शशिभूषण, डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय सहित समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण, महिलाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments