वाराणसी 21 मई, 2025 : भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य कार्य तेजी से किया गया है।
इसी क्रम में, 22 मई, 2025 को राजस्थान के बीकानेर के पालना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों उद्घाटन करेगें। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार राज्य के गोपालगंज जिला में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्थित स्टेशन थावे जंक्शन रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानन्द राय जी, माननीय सांसद गोपालगंज डा0 आलोक कुमार सुमन, माननीय विधायक श्रीमती कुसुम देवी सहित नगर के गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का थावे स्टेशन प्रमुख जं. स्टेशन है, यहॉ पर सीवान, छपरा कचहरी एवं कप्तानगंज से लाइनें आकर मिलती है। यह स्टेशन सीधी ट्रेन सेवा के माध्यम से लखनऊ, गोरखपुर, पटना, टाटानगर आदि नगरों से जुड़ा हुआ है। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने तथा थावे जं. के महत्व को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 11.75 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त स्टेशन भवन विकसित किया गया है। 400 वर्ग मीटर में स्टेशन भवन तथा फसाड में सुधार का कार्य पूर्ण कर स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। यात्रियों को धूप एवं वर्षा से बचाव हेतु तीनों प्लेटफॉर्मों पर 28 बे के यात्री छाजन का प्रावधान किया गया है। इसके तीनों प्लेटफॉर्मों के सतह में सुधार किया गया तथा प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर कोटा स्टोन लगाया गया है।
इस स्टेशन पर 1030 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विकास एवं विस्तार किया गया है तथा एप्रोच रोड का चौड़ीकरण कर पाथ-वे सहित प्रवेष द्वार बनाया गया है, जिससे यहॉ आने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो रही है। स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए स्टील तथा कांक्रीट की बेंचे उपलब्ध कराई गई। स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन परिसर में वॉल पेटिंग का कार्य किया गया है, जो कि स्टेशन भवन को एक आकर्षक स्वरूप प्रदान कर रहा है। स्टेशन पर 342 वर्ग मीटर में यात्री प्रतीक्षालय का नवीनीकरण कर वहॉ पेंटिंग लगायी गयी है तथा बैठने हेतु फर्नीचर उपलब्ध कराया गया।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।
0 Comments