बलिया : शिक्षा क्षेत्र दुबहर के 31 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का हुआ उद्घाटन


दुबहर। शिक्षा क्षेत्र के 31 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 21 से 10 जून तक चलने वाले समर कैंप का उद्घाटन बुधवार को विधिवत योगाभ्यास एवं अन्य गतिविधियों के साथ शुरू हुआ। जहां उच्च प्राथमिक विद्यालय दुबहर में आयोजित समर कैंप का उद्घाटन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह ने फीता काटकर किया। 

इस दौरान आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि हर्ष नारायण सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह नई पहल की है। निश्चित रूप से इसका लाभ छात्र छात्राओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे सरकारी स्कूलों में जीतने योग्य एवं अनुभवी शिक्षक तैनात हैं उनकी चौथाई योग्यता के भी शिक्षक प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ाते हैं। केवल बाहरी साज सज्जा और दिखावे पर लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं। दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा, बच्चे खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपने प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री डॉ राजेश पांडेय ने कहा कि तीन हफ्ते का यह समर कैंप चरणबद्ध तरीके से संचालित हैं। जिससे हमारे शिक्षामित्र एवं अनुदेशक भाई पूरी कुशलता से बच्चों के अंदर छिपे प्रतिभा एवं उनके कौशल को निखारने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित दुबहर ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि हर्ष नारायण सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर गणेशजी सिंह, असीमानंद सिंह, शशिभूषण शुक्ल अखिलेश सिंह अनिल कुमार आलोक सिंह प्रियेश तिवारी विमल मिश्रा महेश सिंह गोविंद जी चंद्रगुप्त राजेश पांडे संत कुमार राजकुमार गुप्ता प्रेम कुमार पाठक वसीम अहमद मधु गुप्ता मीना तिवारी चंदन कुमार राजू सिंह रिंकू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ राजेश पांडेय एवं संचालन विद्यासागर गुप्ता ने किया।





Post a Comment

0 Comments