बलिया : ईद-ए-मिलाद को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर की बैठक

 


बलिया। ईद-ए-मिलाद को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें समस्त जुलूस आयोजकों के साथ विचार-विमर्श कर उनके जरूरी सुझाव लिये गये। 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व से चल रही परम्परा के अनुसार ही जूलूस का आयोजन होना चाहिए। भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। जूलूस के रास्तों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। इसके लिए डीपीआरओ व नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। यातायात के जवान भी ट्रैफिट व्यवस्था को देखेंगे। पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने भी त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के सम्बन्ध में अपना संदेश दिया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, एएसपी अनिल झा, सीआरओ त्रिभुवन सहित अन्य अधिकारी व जूलूस आयोजक मौजूद थे। 






Comments