परिवर्तन चक्र/छपरा
जिले के जलालपुर प्रखण्ड में शुक्रवार को जनसुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई। बैठक की अध्यक्षता चंद्रदेव मांझी एवं मंच संचालन नीरज तिवारी ने किया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने प्रखण्ड स्तरीय कार्यवाहक समिति का गठन किया। बैठक में प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार पंडित, संगठन महासचिव प्रताप कुमार सिंह, संयोजक धर्मेंद्र सिंह,महिला अध्यक्ष मीणा देवी, किसान अध्यक्ष राजन कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष गोलु दुबे, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सिंह, कार्यालय प्रभारी लालबाबू सिंह, मुख्य प्रवक्ता अम्बिका प्रसाद, प्रवक्ता वीरेंद्र कुशवाहा एवं आठ उपाध्यक्ष बनाये गए। बैठक में ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सूबे के जन-जन के बीच जनसुराज की नीतियों को पहुंचाने का सफल प्रयास किया। आज हर गांव के चौक-चौराहे पर जनसुराज की चर्चा होती है। सरकारी योजनाओं के नाम पर लूट-खसोट, कमीशन खोरी व अफसरशाही के खिलाफ जनसुराज ने मोर्चा खोल दिया है। आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए जनसुराज खड़ी रहेगी।
इस मौके पर श्रवण महतो, प्रियरंजन युवराज, नवनीत यादव, उदयशंकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रमेश गिरी, ललित तिवारी, नगनारायन कुशवाहा, सन्तोष सिंह सहित अन्य जनसुराज के सदस्य उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment