वाराणसी मंडल पर आयोजित स्काउट्स एण्ड गाइड की चतुर्थ जिला रैली का समापन सफलता पूर्वक सम्पन्न


वाराणसी 08 नवम्बर, 2023; पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित स्काउट्स एण्ड गाइड की चतुर्थ जिला रैली का समापन आज 08 नवम्बर, 2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड जिला संघ वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित स्काउट्स एण्ड गाइड की चतुर्थ जिला रैली के समापन की पूर्व संध्या पर 07 नवम्बर, 2023 को सायं आयोजित (ग्रैंड कैम्प फायर) महाशिवराग्नि का समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा कैंप फायर प्रज्वलित कर किया गया। 


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह, जिला आयुक्त स्काउट एण्ड गाइड एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक, सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार, सहायक यांत्रिक इंजीनियर श्री ओजस श्रीवास्तव, महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं समेत सभी शाखाधिकारी गण अपने परिवार के साथ तथा स्काउट्स एण्ड गाइड जिला संघ के पदाधिकारीगण एवं स्काउट गाइड बच्चे उपस्थित थे। 


पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड, जिला संघ वाराणसी द्वारा चतुर्थ जिला स्काउट गाइड रैली समापन के अवसर पर आये सभी स्काउट गाइड बच्चों एवं स्काउट गाइड जिला पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा की चतुर्थ जिला रैली कार्यक्रम के तारतम्य में  महाशिविराग्नि में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का हम सभी ने भरपूर आनन्द लिया पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाईड, जिला संघ वाराणसी द्वारा चतुर्थ जिला रैली के महाशिविराग्नि के इतने सुन्दर आयोजन हेतु सभी स्काउट गाइड बच्चों एवं स्काउट गाइड जिला पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।


आप द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम सभी को अपने बचपन के दिन याद ताजा हो गई, मैं चाहता हूँ कि आप सभी मिलकर इसी प्रकार के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करते रहें ताकि आपके व्यक्तित्व का भी विकास होता रहे और समाज के लिये आप एक महत्वपूर्ण नागरिक बनकर सामने आये और अपने परिवार के नाम के साथ ही हमारी इस संस्था का नाम भी रौशन करें। जिला पदाधिकारियों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि आप बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया गया और अपनी योग्यता सिद्ध की गयी है।

बच्चों यह संस्था आपके सर्वांगीण विकास के लिये एक प्लेटफार्म का कार्य करती है जिसके माध्यम से आप अपने सपनों को एक नई उड़ान दे सकते हैं आपका उत्साह व जोश देखकर मुझे में भी एक नये जोश एवं उत्साह का संचार हो गया है इसी प्रकार आप लोग आपसी प्रेम विश्वास एवं सहयोग के साथ और भी अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी करते रहे इसी भावना के साथ मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला आयुक्त स्काउट्स एण्ड गाइड एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री अनुभव पाठक ने स्काउट गाइड की इस  रैली को बच्चों के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया की पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, जिला संघ वाराणसी द्वारा इस महाशिविराग्नि में एक बार पुनः मुख्य अतिथि महोदय, उपस्थित सभी अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सम्मानित सदस्याओं का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद देना चाहूंगा कि इतने व्यस्त समय में भी आपने स्काउट गाइड बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।

इस आयोजन में रेल प्रशासन के सभी विभागों को भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है, बिना उन सभी के सहयोग के इतने बड़े आयोजन को किया जाना संभव नहीं था। उन्होंने सभी विभागों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी शाखा अधिकारियों का आभार प्रकट किया जिनके माध्यम से उक्त आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। उक्त आशय की जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ने दी।




Comments