मन की बात का लखनऊ जंक्शन पर सजीव प्रसारण


गोरखपुर, 26 नवम्बर, 2023: आकाशवाणी से प्रसारित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम के 107वें एपिसोड का पूर्वोत्तर रेलवे के 38 प्रमुख स्टेशनों पर टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण 26 नवम्बर, 2023 को हुआ, जिसे स्टेशनों पर आने वाले भारी संख्या में यात्रियों ने देखा और सुना, जो कि यात्रियों को काफी रूचिकर लगा।


कार्यक्रम का प्रसारण पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, आनन्दनगर, वभनान, गोंडा, बुढ़वल, तुलसीपुर, बलरामपुर, मनकापुर, विसवां, सीतापुर, गोमतीनगर, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, लखनऊ जं., बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, मऊ, छपरा, प्रयागराज रामबाग, औंड़िहार, सीवान, दुरौंधा, भटनी, सलेमपुर, मथुरा छावनी, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, रूद्रपुर सिटी, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर एवं बरेली सिटी सहित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ के कुल 244 टीवी स्क्रीन पर हुआ। 


इसके अतिरिक्त गोरखपुर, लखनऊ, बनारस एवं छपरा स्टेशनों पर बड़े स्क्रीन लगाये गये जिसपर ‘मन की बात‘ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इन स्क्रीनों पर प्रसारित हो रहे ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को भारी संख्या में यात्रियों ने बड़े चाव से देखा और सुना।  




Comments