लो संक्रामक मौसम आया


संक्रामक रोगों के प्रति जनजागरूकता पर एक विशेष काव्य प्रस्तुति :-

लो संक्रामक मौसम आया,

बीमारियों ने हमे डराया

डेंगू, पेचिस, पीलिया, डायरिया

टायफाइड ने कहर ढहाता ।।


गंदे हाथ से खाना खाते

सारे संक्रमण पास बुलाते

कीटाणु 🦠 वायरस पेट में जाकर

हम सबको बीमार बनाते ।।


फुल्की, चाट, समोसा खाते

कइयो सारे रोग बुलाते

सांस, पसीना, हाथ की गंदगी

हम सब को बीमार बनाते ।।


खुले में रखी मिठाई खाए

मग से पानी मुंह में लाए

सैकड़ों लोगों के हाथ की गंदगी

दूषित जल संग मुंह में जाए ।।


कोई नाक, पसीना पोंछा

कितना गन्दा, कितना ओछा

दुकान का पानी दूषित करता, 

स्वास्थ्य के बारे में  न सोचा ।।


चाट, चाउमीन, सड़ा समोसा

गले बराबर पेट में ठूसा

अल्सर, गैस, बढ़ी अमलता

फिर भी खाए पिज्जा, डोसा ।।


दूषित भोजन, दूषित जल

आस पास ही बिखरा मल

कीटाणु, वायरस पैदा करके

हमे बीमार बनाता हर पल


खुले में रखी चाट, मिठाई

बड़े चाव से हमने खाई

देकर कई संक्रमण हमको

डॉक्टर, हकीम के पास पठायी।।


मिली पार्टी छक कर खाए

बकरा, मुर्गा सभी दबाए

भूल कर सारी पेट की दिक्कत

ऊपर से दो पैग लगाए ।।


फुला पेट बढ़ी बदहजमी

उल्टी, दस्त से निकली गर्मी

खाया पिया निकल गया सब 

फिर भी नही गई बदहजमी ।।


खाते वक्त न धोते हाथ

बीमारियां दे जाती मात

छोड़ो लालच संयम बरतो

खाने से पहले धो हाथ ।।


खुद सीखों सबकों शिखलाओ

बिना हाथ धोए मत खाओ

फास्ट फूड को छोड़ छाड़ कर

सादा, ताजा भोजन खाओ ।।


खुले में रखी कोई मिठाई

देख के छोड़ो जी ललचाई

पिज्जा बर्गर फुल्की रसमलाई

छोड़ो इसी में सबकी भलाई ।।


खुले में रखा कोई खाना

गले के नीचे कभी न लाना

खुले में रखा दूषित पानी

भूल के भी न मुंह में लाना।।


अपने परिवेश को स्वच्छ बनाओ

साफ सफाई को अपनाओ

ताजा स्वच्छ आहार ग्रहण कर, 

तन मन धन का रोग भगाओ ।।


कोई भी बीमारी आए

तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं

समय से जांच इलाज कराकर 

अपना जीवन स्वास्थ्य बनाएं ।।


सुनील कुमार यादव ✍️

जिला मलेरिया अधिकारी, बलिया।

 मो0 नं0 - 9455280838



Comments