बलिया : विश्व पर्यावरण दिवस पर ज्यादा से ज्यादा पौधा को लगाएं और प्लास्टिक मुक्त अभियान बनाएं


बलिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे देश व प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त विभागाध्यक्ष को यह निर्देशित किया गया था कि पौधा लगाना एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का बात बताइए। इस क्रम में आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव बलिया के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सबसे पहले यह शपथ दिलाई गई विश्व पर्यावरण दिवस पर कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधा लगाएंगे। औरावेदिक को ज्यादा से ज्यादा अपनाएंगे श्री सिंह ने अपने नगर क्षेत्र के सम्मानित वासियों से अपील की है कि विश्व पर्यावरण दिवस ज्यादा से ज्यादा पौधा को लगाएं और प्लास्टिक मुक्त अभियान बनाएं ताकि हर बीमारी से दूर दिखे चितबड़ागांव नगर पंचायत इसके अलावा साफ सफाई पर भी सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि अपने साथ अगल-बगल पड़ोसियों का भी ध्यान रखें साफ सफाई में सहयोग करें, तभी सफाई आपको दिखे इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस धूमधाम से एक रैली निकाली गई जो रैली नगर क्षेत्र से होते हुए कार्यालय पर समाप्त हुई। 


गोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने कर्मचारियों को भी हिदायत दी की साफ सफाई में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा एक टीम के साथ प्लास्टिक मुक्त अभियान को बताते हुए सभी दुकानदारों से उन्होंने कहा कि कपड़े का इस्तेमाल करें, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।




Comments