बलिया : नगर में जल्द लगेगी महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा : दयाशंकर सिंह


परिवहन मंत्री ने कहा स्टेडियम तिराहे पर लगेगी प्रतिमा, आएंगे सीएम या डिप्टी सीएम

बलिया: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह के प्रयास से शहर में जल्द ही वीर सपूत महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। मंगलवार को नगर में पहुंचे परिवहन मंत्री ने कहा कि शासन से प्रतिमा लगाने की मंजूरी मिल गई है और इसके लिए स्थान चिह्नित करने का काम किया जा रहा है। इसे लगाने के लिए फिलहाल स्टेडियम तिराहे पर ही सहमति बनी है। इसमें आगे की कार्यवाही के लिए प्रशासन को निर्देश दे दिया गया है।कहा कि प्रतिमा पूरी तरह से धातु की होगी और इसके अनावरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या फिर डिप्टी सीएम आदि किसी बड़े मानिंद व्यक्ति को आमंत्रित किया जाएगा। काफी दिनों से जिले के लोग नगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में इसका कार्यक्रम काफी भव्य तरीके से किया जाएगा। कहा कि राजस्थान के  उदयपुर, मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश में जन्मे महाराणा प्रताप का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। ऐसे में उनके गरिमा के अनुरूप ही उनकी प्रतिमा लगेगी। कहा उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ प्रण के लिए अमर है। उन्होंने कभी भी मुगल बादशाह अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक लगातार संघर्ष करते रहे। अंततः अकबर महाराणा प्रताप को अधीन करने में असफल रहा। महाराणा प्रताप की संघर्ष भरी जीवनी का हम सबके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। कहा इसके अलावा नगर के विकास के लिए अन्य कई योजनाएं मंजूर हुई हैं जो जल्द ही धरातल पर दिखेंगी। शहर के चौक क्षेत्र को आधुनिक तरीके से विकसित करने के लिए भी परियोजना स्वीकृत हुई है। इसमें शहीद पार्क के सभी रास्तों पर भव्य गेट का निर्माण कराया जाएगा।



Comments