बलिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की कड़ी में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार 6 मई 2023 को हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव के व्यक्तियों की स्वास्थ्य-सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया द्वारा संचालित किया गया। जिसमें डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. शशि प्रकाश (चिकित्साधिकारी), डॉ.फैसल खान (चिकित्साधिकारी), डॉ. आंचल जायसवाल एवं मेडिकल छात्र शांति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैना के मेडिकल टीम की भी उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम का उद्धघाटन कुलसचिव एस.एल.पॉल व निदेशक, शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा द्वारा किया गया। इस शिविर के अन्तर्गत लगभग 200 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें रक्तचाप, नेत्र जांच, मधुमेह, रक्त समूह , सर्दी-जुकाम , पेट आदि की जांच की गई तथा रोगियों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के डाॅ. संजीव कुमार तथा डाॅ. रूबी के साथ विद्यार्थियों ने स्वयंसेवक के रूप में सहभाग किया।
प्रमोद शंकर पाण्डेय
पीआरओ, जेएनसीयू, बलिया।
0 Comments