बलिया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के चुनावी करवा को आज बड़ा समर्थन मिला है। श्री गुप्ता के चुनावी कार्यालय पर पहुंच कर आज समग्र कांदु वैश्य समिति के दर्जनों नेताओं ने अपने समाज के समर्थन की घोषणा की। नेताओं ने कहा जितना लक्ष्मण गुप्ता ने वैश्य समाज के लिये संघर्ष किया है, बलिया में वैश्य समाज का बच्चा बच्चा जनता है। अपने प्रति समर्थन के भाव को देख कर श्री लक्ष्मण गुप्ता ने रुधे गले से कहा कि यह समर्थन मेरे लिये समाज के द्वारा चढ़ाया गया ऐसा ऋण है जिसको मै पूरी जिंदगी लगातार समाज की सेवा करके भी नही उतार सकता हूं। आश्वस्त किया कि मेरे रहते वैश्य समाज पर कोई अत्याचार नही कर सकता है।
बता दे कि समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति जनपद बलिया ने समाजवादी पार्टी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता को जिला समाजवादी कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर कल्याण समिति के सचिव/मंत्री श्री ईश्वर चन्द गुप्ता, वरिष्ठ संरक्षक डॉ० फतेह चन्द्र बेचैन, संरक्षक भी परमात्मा प्रसाद गुप्ता, उमेश चन्द्र गुड्डू संगठन मंत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमाशंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री रामशेर गुप्ता, बृजेश कुमार गुप्ता मनीष गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, जिऊत प्रसाद गुप्ता, पप्पू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रामप्रवेश इकाई अध्यक्ष पन्त प्लस मनियर, जयराम प्रसाद गुप्ता प्रेमचंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, झष्ण कुमार गुप्ता अध्यक्ष नवानगर आदि ने श्री लक्ष्मण गुप्ता को माल्यार्पण करने सम्मान देते हुये उनको समर्थन हेतु आश्वस्त किया। साथ ही साथ यह भी कहा गया कि हमारा पूरा संगठन तन मन धन से हमेशा आपके साथ रहेगा समर्थन की घोषणा समिति के सचिव/मंत्री भी ईश्वर तक गुप्ता अधिवक्ता ने की।
0 Comments