सोनपुर मंडल के सराय स्टेशन पर FOB के गर्डर लॉचिंग हेतु दिनांक 25.04.2023 को ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन

 


हाजीपुर: 23.04.2023। सोनपुर मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय स्टेशन पर FOB के गर्डर लॉचिंग हेतु 25.04.2023 को 06.25 बजे से 10.55 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा । इस कारण ब्लॉक के दिन ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है -

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
 
1. दिनांक 25.04.23 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस दानापुर से 155 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

2. दिनांक 25.04.23 को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से 165 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

3. दिनांक 25.04.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से 110 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
 
1. दिनांक 24.04.23 को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रास्ते में 145 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी श।  

2. दिनांक 24.04.23 को हटिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस रास्ते में 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।  

3. दिनांक 25.04.23 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल रास्ते में 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

4. दिनांक 25.04.23 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।  

5. दिनांक 25.04.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।  

6. दिनांक 25.04.23 को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रास्ते में 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।  
7. दिनांक 25.04.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रास्ते में 25 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

8. दिनांक 25.04.23 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।  

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी।



Comments