बलिया : आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष साफ-सफाई


बलिया। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अनिल कुमार अग्निहोत्री ने आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव में आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर विशेष साफ-सफाई कराने के लिए अपने मातहतों को निर्देश जारी किया है। बुधवार को ईओ अनिल कुमार ने अपनी देख रेख में जिन मतदान स्थलों पर चुनाव के लिए बूथ बनाए गए है वहां पर विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई का कार्य कराया गया। 

उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंन्द्र पर मतदान होना सुनिश्चित है। इन बूथों पर साफ-सफाई, बिजली, रैंप सहित मतदाताओं के सुविधाओं को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ में मौजूद रहे उप खंड शिक्षा अधिकारी ने भी संबन्धित बूथ स्थल का अपने स्तर से निरीक्षण किया।



Post a Comment

0 Comments