तिरूपति से दानापुर एवं सिकंदराबाद से रक्सौल के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का किया जायेगा परिचालन


हाजीपुर-22.04.2023। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा सिकंदराबाद से रक्सौल एवं तिरूपति से दानापुर के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है :-

1. गाड़ी संख्या 07419/07420 तिरूपति-दानापुर-तिरूपति स्पेशल ट्रेन (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 07420 दानापुर-तिरूपति स्पेशल ट्रेन 24.04.23, 01.05.23 एवं 08.05.23 (सोमवार) को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर बुधवार को 07.45 बजे तिरूपति पहुंचेगी। गाड़ी सं. 07419 तिरूपति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 29.04.23 एवं 06.05.23 (शनिवार) को तिरूपति से 07.15 बजे खुलकर रविवार को 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

2. गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) - गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 23.04.23, 30.04.23 एवं 07.05.23 (रविवार) को सिकंदराबाद से 10.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.45 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 25.04.23, 02.05.23 एवं 09.05.23 (मंगलवार) को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर बुधवार को 01.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए गुरूवार को 14.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी।







Comments