राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की माननीय सदस्या डॉ. अंजू बाला ने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक के साथ की बैठक


हाजीपुर - 22.04.2023। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की माननीय सदस्या डॉ. अंजू बाला कल दिनांक 21.04.23 को एक दिवसीय दौरे पर पूर्व मध्य रेल पहुंची थी। इस दौरान डॉ. अंजू बाला की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल के महेन्दू स्थित सभागार में महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा के साथ अनुसूचित कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रमोशन एवं उनके वेलफेयर से जुड़े मुद्दे पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में पूर्व मध्य रेल की ओर से अपर महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे।



राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की माननीय सदस्या डॉ. अंजू बाला ने समीक्षा बैठक के उपरांत कहा कि वे पूर्व मध्य रेल द्वारा अनुसूचित जातियों के कर्मचारियों के नियुक्ति, प्रमोशन एवं उनके वेलफेयर हेतु उठाए गए कदमों से संतुष्ट हैं।



इस समीक्षा बैठक से पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की माननीय सदस्या डॉ. अंजू बाला ने पूर्व मध्य रेल एससी/एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक की जिसमें एससी/एसटी कर्मचारियों के हितों एवं उनके कल्याण से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।



विदित हो कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 338 द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना अनुसूचित जातियों के शोषण के खिलाफ उनके सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक हितों को बढ़ावा देने एवं उनकी रक्षा करने के लिए की गयी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वर्त्तमान में अध्यक्ष श्री विजय सांपला, उपाध्यक्ष श्री अरुण हलदर तथा सदस्य डॉ. अंजू बाला एवं श्री सुभाष रामनाथ पारधी हैं।

(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी।





Post a Comment

0 Comments