बरेली 30 अप्रैल, 2023ः इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर गो क्लीन गो ग्रीन लेट्स मेक इट हैपन, हल्द्वानी (एनजीओ) के अध्यक्ष मनोज नेगी एवं उनकी 25 सदस्यी टीम द्वारा जीरो प्लास्टिक के तहत स्टेशन परिसर, लान्ड्री, यार्ड एवं प्लेटफार्म पर स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने एवं प्लास्टिक आइटम जैसे बोतल, पॉलिथिन, रैपर आदि को प्लेटफार्म पर लगे प्लास्टिक बैगों में डालने के लिए रेल यात्रियों को प्रेरित भी किया गया। इस स्वच्छता अभियान में रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, हल्द्वानी ब्रजलाल मीना एवं रेलवे कर्मचारियों ने भी स्वच्छता हेतु अपना पूरा सहयोग किया।
इज्जतनगर मंडल : जीरो प्लास्टिक के तहत स्टेशन परिसर, लान्ड्री, यार्ड एवं प्लेटफार्म पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
addComments
Post a Comment